अब हमारी सरकार 26 मई 2016 को अपना दो वर्ष पूरा करने जा रही है। भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने जितने ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जितनी योजनाओं को जनहित के लिए साकार रूप दिया है, अब वक्त आ गया है कि उसे जनता को बताया भी जाए। और इसलिए मैं मानता हूं कि यह उचित समय है कि सरकार की ओर से शुरू की गईं सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की दिशा में हम काम करें। साथ ही हमारी सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को वाकिफ़ कराया जाए और वो उन योजनाओं से लाभ उठा रही है कि नहीं, इसके लिए भी हमें पहल करनी चाहिए।
इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार और कांग्रेस के 55 वर्षों के शासन में देश के विकास को जितनी क्षति पहुंचाई है, उसकी भरपाई केवल दो वर्षों में नहीं हो सकती। हम अपने आगे के तीन वर्षों के कार्यकाल में इतना काम तो जरूर कर लेंगे कि जनता इस शासन को खुद ऐतिहासिक परिवर्तन के लिए लाई गई एक सुचारू सरकार मानेगी। हमने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को लाकर एक बड़ा कदम उठाया, जनधन योजना और हर व्यक्ति की बीमा को सुनिश्चित करके ,हर ग़रीब के चेहरे पर मुस्कुराहट दी। हर घर में चूल्हा जले, इसलिए गरीबों को मुफ्त रसोई-गैस देने का दृढ़संकल्प लिया और कार्यान्वित किया। ऐसी दर्जनों योजनाओं को लाकर जनहित में मिसाल कायम की। और इसलिए मैं जोर देकर कहता हूं कि आम आदमी के लिए शुरू की गईं योजनाओं से जनता और पूरी दुनिया को अवगत कराया जाए, साथ ही सभी मंत्रियौं के साथ सांसदगण भी अगर उपलब्धियों की सूची तैयार कर जनता के बीच ले जाएंगे तो अच्छे कामों को और भी अच्छे तरीके से प्रचारित किया जा सकेगा।