असली नामों की वापसी पर विवाद कैसा


आज देश में नगरों के बदले नाम को लेकर बहुत बातचीत हो रही है। इसका एक मात्र कारण यह है कि जिन लोगों ने हिन्दूओं के आस्तिव को समाप्त करने की पिछले सत्तर सालों में कोशिश की , वह अब परेशान है कि धीरे धीरे ही सही उनके अरमानों पर पानी फिर रहा है। वह चाहते है कि उनकी सल्तनत जमीनदोंज न हो लेकिन समय किसी का साथी नही हेाता उसे जब जो करना होता है वह उसे करके ही रहता है। देश का समय कैसा ही रहा हो परिस्थित कैसी भी रही हो लेकिन अब समय आ गया है कि हिन्दूत्व का विकास हो रहा है जो लोग लालच बश अन्य विचारधाराओं के चपेट में आकर अपना जीवन भूल गये थे वह अब अहसास कर रहें है कि हमें अपने घरों को वापस लौट जाना चाहिये।क्या आप जानते हैं कि हमारे देश व शहरों के असली नाम क्या थे ?

वास्तव में देखा जाय तो हिन्दुस्तान, इंडिया या भारत का असली नाम – आर्यावर्त्त,या फिर भारतवर्ष है किन्तु उसे बदलने का प्रयास लगातार जारी है !इसी तरह . कानपुर का असली नाम – कान्हापुर !. दिल्ली का असली नाम – इन्द्रप्रस्थ !. हैदराबाद का असली नाम – भाग्यनगर !. इलाहाबाद का असली नाम – प्रयाग !. औरंगाबाद का असली नाम – संभाजी नगर !. भोपाल का असली नाम – भोजपाल ! लखनऊ का असली नाम – लक्ष्मणपुरी ! अहमदाबाद का असली नाम – कर्णावती !. फैजाबाद का असली नाम – अवध ! अलीगढ़ का असली नाम – हरिगढ़ !. मिराज का असली नाम – शिव प्रदेश !. मुजफ्फरनगर का असली नाम – लक्ष्मी नगर !था जिसे आजादी के बाद सरकारों ने बदल दिया और वह उसका खत्म करने में लग गये। उन्हें लगा कि यह इतिहास से हटा देगें तो हिन्दू अपना इतिहास भूल जायेगें लेकिन योद्धाओं की कमी इस सरजमीं पर कभी नही रही । एक उठा और उसने आसमान में नजीर लिख दी।

इसी तरह शामली का असली नाम – श्यामली !. रोहतक का असली नाम – रोहितासपुर ! पोरबंदर का असली नाम – सुदामापुरी !. पटना का असली नाम – पाटलीपुत्र ! नांदेड का असली नाम – नंदीग्राम ! आजमगढ का असली नाम – आर्यगढ़ ! अजमेर का असली नाम – अजयमेरु ! उज्जैन का असली नाम – अवंतिका ! जमशेदपुर का असली नाम काली माटी !. विशाखापट्टनम का असली नाम – विजात्रापश्म !. गुवाहटी का असली नाम – गौहाटी !. सुल्तानगँज का असली नाम – चम्पानगरी !. बुरहानपुर का असली नाम – ब्रह्मपुर ! इंदौर का असली नाम – इंदुर !. नशरुलागंज का असली नाम – भीरुंदा !. सोनीपत का असली नाम – स्वर्णप्रस्थ ! पानीपत का असली नाम – पर्णप्रस्थ !बागपत का असली नाम – बागप्रस्थ !. उसामानाबाद का असली नाम – धाराशिव (महाराष्ट्र में) !. देवरिया का असली नाम – देवपुरी ! (उत्तर प्रदेश में). सुल्तानपुर का असली नाम – कुशभवनपुर !. लखीमपुर का असली नाम – लक्ष्मीपुर ! (उत्तर प्रदेश में)
मुरैना का असली नाम – मयुरवन । ये लगभग सभी नाम मुगलों, अंग्रेजों, ने बदले हैं ।आज फिर से इन्हें अपने वास्तविक नामो में लाने कीे कोशिश के लिए,प्रयास जारी है जिसे अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।

इससे देश केा कई फायदे होगें , पहला यह है कि देश के जो ग्रंथ है उनमें जो उद्धत है उसे बल मिलेगा और लोग समझ सकेगें कि इस ग्रंथ में जो लिखा है वह कितना प्रभावशाली है इस बात का जुडाव कहां से है। इससे नये शिक्षा अर्जन करने वालों में विश्वास बढेगा और वह तथ्य की गोपनीयता व परिस्थितयों का अवलोकन कर पायेगें। जिसे पिछली सरकारों व आत्ताइयों ने मिलकर मिट्टी में मिलाने का प्रयास किया था।

Leave a Reply