गुलामी की दास्तान से निकाल करके अब हम पहली बार एक ऐसे माहौल में आए हैं जहां कुछ बताने के लिए हमारे पास है।आजादी के 76 साल बाद, अब आगे भारत की उपलब्धियां हासिल करने जा रहा है ,हम उनके बाल पर कैसा देश बना रहे हैं ,कौन सी चुनौतियां हैं ,इसे कैसी छवि बन रही है इन सवालों का जवाब देने का समय आ गया है । इसमें शक नहीं की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने काफी तरक्की की है और पूरा विश्व देख रहा है कि जिस तरह से भारत आगे बढ़ा रहा है वह आने वाले समय में एक महाशक्ति बनकर ऊभरेगा।
इनमें किया जा रहे हैं कार्यों और हासिल हो रही उपलब्धियां नए चलन और नागरिकों की अपेक्षा व उम्मीद से भी हमने इस बनती हुई तस्वीर को समझने की जरूरत है। सरकारी व गैर सरकारी है और भारतीय व वैश्विक एजेंसियों की ओर से हाल में जारी रिपोर्ट्स जिम अनुमान तत्वा आंकड़े तस्वीर को सकारात्मक दिखाते हैं वहीं कुरुक्षेत्र में सुधार की भी जरूरत है। जिन क्षेत्रों में हम काम कर रहे हैं वहां और भी सुधार की गुंजाइश है क्योंकि भारत एक ऐसा देश है जिसके ऊपर पूरे विश्व की निगाहें लगी हुई है हमारे एक-एक कदम से वह कुछ नई सीख ले रहे हैं पिछले कुछ सालों में जिस तरह से हमने तरक्की की है वह उनके लिए किसी करिश्मा से कम नहीं है।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड के मुताबिक 2030 तक भारतीयों की औसत कमाई 70% बढ़ेगी यह 2023 में सालाना ₹2450 से $4000 यानी 3.31 लख रुपए पहुंचने का अनुमान है हालांकि मार्जिन स्टेशनरी में नवंबर 2022 की रिपोर्ट में या भारत का दशक क्यों में दावा किया कि प्रति व्यक्ति आय इससे कहीं ज्यादा 5242 $ तक बढ़ सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह की सूचना एवं प्रौद्योगिकी की 3000 कंपनियों के संगठन नैसकॉम ने मार्च में स्ट्रैटेजिक रिव्यू 2023 की रिपोर्ट में दावा किया की 2030 तक या सेक्टर 50000 करोड डॉलर के पार होगा या 2023 में 8.4% बढ़कर 24500 करोड डॉलर का हुआ है इसके पीछे भविष्य के अनुसार बनी नीतियां युवा प्रतिभाएं लोगों में आईटी सेवाओं का विस्तार व विश्वसनीयता है क्षेत्र अभी 54 लाख जब दे रहा है।
सरकार से पंजीकृत 50000 और अन्य 30000 स्टार्टअप को 105 यूनिकॉर्न के साथ नई कंपनियों के विकास के लिए आज भारत दुनिया के प्रमुख देशों में शामिल है अगले 5 साल तक वित्त शिक्षा ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य से जुड़े स्टार्टअप का दौर रहेगा ए ई रक्षा उपकरण ए आर ओ सी आर तकनीक के स्टार्टअप के लिए सही समय कहा जा रहा है जून में गोवा में हुई g20 की स्टार्टअप 20 इंगेजमेंट ग्रुप बैठक में भारत में प्रस्ताव दिया कि जी-20 देश 2030 तक स्टार्टअप के विकास के लिए एक लाख करोड डॉलर का कोर्स बनाएं।
फिलहाल भारत एक बड़ी महाशक्ति के रूप में उभर रहा है इसको मानने के लिए सारा विश्व एक हो गया। कुछ लोगों ने भारत के खिलाफ साजिश भी शुरू कर दिया है। कनाडा उसमें से प्रमुख है अमेरिका भी सहयोग में है लेकिन अन्य देशों के दबाव की वजह से वह खुलकर सामने नहीं आ पा रहा है।आने वाले समय में कुछ देश भारत के खिलाफ सर उठाकर के खड़े हो सकते हैं लेकिन जिस तरह से भारत सप्लाई के रास्ते पर जा रहा है उस चीन की खटिया खड़ी हो गई है ।उसे डर लगने लगा है की आपूर्ति बाजार में भारत का जलवा जल्द ही कायम हो जाएगा जिससे उसे भारी क्षति होगी।