उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता पर सवाल

उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था पर कई बार हमलोग चर्चा कर चुके हैं, लेकिन बिजनौर की घटना ने इसलिए सहमा दिया है क्योंकि अगर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का कोई अधिकारी ही असुरक्षित हो जाए, तो आम इंसान की सुध कौन लेगा। बता दें कि बिजनौर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अफसर मोहम्मद तनज़िल अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार रात तनज़िल अपनी पत्नी फरज़ाना और दोनों बच्चों के साथ अपनी भांजी की शादी से वापिस लौट रहे थे। एनआईए में डिप्टी एसपी अहमद अपनी कार में थे जब कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें और उनकी पत्नी को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अफ़सर को करीब 21 बार गोली मारी गई और फरज़ाना को चार गोलियां लगी हैं। यह काफी निंदनीय है और इससे यूपी सरकार की नाकामियां ही उजागर होती हैं। जहां अधिकारी को ये खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, वहीं रोज़मर्रा की जिंदगी में लोगों को सुरक्षित माहौल मिलेगा, इसकी गारंटी अब यूपी सरकार के बूते के बाहर की चीज़ है।

 

Leave a Reply