वैसे राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, इन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालना है!राहुल बाबा किन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालने की बात कर रहे हैं आप ?जो अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं उनको,जो काशी में भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवा रहे हैं उनको,जो केदारनाथ धाम का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं उनको,जो विंध्यवासिनी कॉरिडोर बनवा रहे है उनको,जो मथुरा वृंदावन का भव्य विकास करवा रहे हैं उनको,जो अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मना रहे हैं उनको,जो कावंडियों पर पुष्प वर्षा करवाते हैं उनको,जो कैलाश मानसरोवर भवन बनवाते हैं उनको,जो कोर्ट में सालों तक राम के लिए लड़ते हैं उनको,राहुल बाबा आप किन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालने की बात कर रहे हैं ?
जो भारत की सीमाओं को सुरक्षित कर रहे हैं उनको,जो सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को घर में घुसकर मार रहे हैं उनको,जो चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत रखते है उनको,जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं उनको,जो सेना के लिए राफेल, चिनूक, अपाचे खरीद कर ला रहे हैं उनको,जो सेना का आधुनिकीकरण कर रहे है उनको,जो मेक इन इंडिया को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं उनको,जो स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया बना रहे हैं उनको,राहुल बाबा किन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालने की बात कर रहे हैं आप ?
जो भारत को स्वच्छ बनाना चाहते हैं उनका,जो भारत को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं उनका,जो सबका साथ सबका विकास की बात करते है उनको,जो आपकी तरह घोटाले नहीं करते उनको,जो आपकी तरह समुदाय विशेष का तुष्टिकरण नहीं करते उनको, जो ये नहीं कहते हैं की भारत के संसाधनों पर पहला हक समुदाय विशेष का है उनको,जो अपने धर्म अपनी आस्था पर गर्व करते हैं उनको,जो गर्व से पूरे विश्व को सनातन धर्म की विशेषता बताते हैं उनको,आज आप कह रहे हैं की आप बड़े हिंदूवादी हैं..वो आपकी ही सरकार थी जिसने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर राम को काल्पनिक कहा था।
वो आपकी ही सरकार थी जिसने राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था।वो आपकी ही सरकार थी जिसने राम सेतु को तोड़ना चाहा।वो आपकी ही पार्टी थी जिसने 26ध्11 हमले को आरएसएस की साजिश बता कर पाकिस्तान को बचाना चाहा।वो आप ही हैं जो भारत के टुकड़े चाहने वालों के साथ खड़े होते है।वो आप ही थे जिन्होंने कहा था मंदिर लड़कियां छेड़ने जाते है।वो आपकी ही पार्टी हैं जो आतंकियों, नक्सलियों को चुनाव में टिकट देती है।वो आप ही के नाना थे जिनके समय चीन ने भारत की हजारों वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्जा किया।वो आप ही के नाना थे जिन्होंने सेना को खत्म करने का सुझाव दिया था।वो आप ही की पार्टी के नेता थे जिन्होंने भगवा को आतंकवाद से जोड़कर कलंकित करने का कुप्रयास किया।ये कैसा हिंदूवाद है कांग्रेस का ?
राहुल गांधी हिन्दूत्ववादियों केा देश से बाहर निकालने की बात कर रहें है इससे पहले उनके पुरखे मुसलमानों को एक नया देश देते आये है। फर्क सिर्फ इतना है िकवह इस्लामिक राष्ट की बात करते थे और यह हिन्दुत्ववादियों को निकालने की बात कर रहें है। सोच ठीक नही है नही तो यह सोचते कि जिस हिन्दूत्ववादियों से वह इतना परेशान है वह वहां जाकर क्या करेंगें जब पाकिस्तान , अफगानिस्तान व बांग्लादेश में पहुंचेगें । वहां राहुल बाबा नही है कि उनका मुंह देखकर रूक जायेगें । वहां भी जेहाद होगा और वह भी हिन्दूओं का हिन्दू बनाने के लिये।