देश में शिक्षा को लेकर के लोगों का रुझान बढ़ा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा और उस पर अमल की दिशा में बढ़ी सक्रियता के बीच स्कूलों से अच्छी खबर आई है पिछले साल के मुकाबले प्राइमरी अपर प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या 19.36 लाख बड़ी है इसमें छात्राओं का प्रतिशत अच्छा रहा है तीनों वर्गों में 8.19 लाख नई छात्राएं 2021-22 सत्र में पंजीकृत हुई है छात्र-छात्राओं का पंजीकरण बढ़ाने को लेकर शिक्षकों की भर्ती तक में उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है 2020-21 के दौरान देश भर में 20000 से अधिक प्राइवेट स्कूल बंद हो गए हैं।
रिपोर्ट में जो मुख्य बातें कही गई हैं उसमें एससी एसटी ओबीसी बच्चों के नामांकन में इस साल बढ़ोतरी हुई है उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सबसे अधिक नामांकन हुआ है जबकि शिक्षकों की भर्ती में भी वह सबसे आगे रहा है ।देश में 3% की वृद्धि के साथ नामांकन समाप्त हुआ और 77% स्कूलों में खेल के मैदान हैं फिट इंडिया स्कूल के तहत अब एक तिहाई स्कूल पंजीकृत हुए हैं एक चौथाई से ज्यादा स्कूलों में किचन गार्डन 3 साल में 72% बढ़े हैं ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है जिससे अब तक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड हो रहा है।
शिक्षा के ढांचे में सुधार के लिए पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री स्कूलों को धरातल पर उतारने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले इससे संबंधित पोर्टल लांच कर दिया है पीएम श्री यानी प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया प्रोजेक्ट के तहत देश में 14500 स्कूल खोले जाने हैं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा के बाद पीएम ने इन स्कूलों की स्थापना का ऐलान किया था। पोर्टल की शुरूआत करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शिक्षक दिवस पर इस योजना का तोहफा दिया है।
इसके अलावा यू डी आई एस प्लस के जरिए पहली बार नई शिक्षा नीति की मंशा के अनुरूप नए संकेत को जैसे डिजिटल लाइब्रेरी प्रौढ़ शिक्षा शिक्षा के प्रसार की दृष्टि से मुश्किल स्थानों स्कूलों की लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है प्रायमरी, अप्पर प्राइमरी ,सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी में ग्राफ एनरोलमेंट रेशों यानी समग्र पंजीकरण अनुपात बताने वाले यू डी आई आर एस प्लस डाटा की शुरुआत 3 साल पहले ही की गई थी। इसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा से संबंधित आंकड़े एकत्रित करने की मैनुअल प्रणाली से मुक्ति पाकर डाटा मैपिंग इसके वेरिफिकेशन का विश्वसनीय तंत्र विकसित करना था। मंत्रालय के अनुसार शिक्षक छात्र अनुपात सुधर रहा है प्रधानमंत्री के स्तर पर एक शिक्षक के अपर प्राइमरी में 19 क्लास 8 से 10 अट्ठारह और हायर सेकेंडरी क्लास 11 से 12 में 27 हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले देश में स्कूली शिक्षा पर यूनिफाइड इनफॉरमेशन सिस्टम ऑफ़ एजुकेशन प्लस 2021-22 की रिपोर्ट जारी की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा शैक्षिक सत्र में एसटी एससी ओबीसी और दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण भी बड़ा है। ऐसी छात्र-छात्राओं की संख्या पिछले साल 4.78 करोड़ काल में 4.83 करोड़ हो गई है जबकि एसटी वर्ग के प्राइमरी छात्रों से लेकर माध्यमिक तक रजिस्ट्रेशन 22.51 करोड़ से बढ़कर 2.5 करोड़ हो गया है ओबीसी छात्रों के पंजीकरण में 1400000 की बढ़ोतरी हुई है।
नई शिक्षा नीति में राज्यों का एक लेवल बनाया गया है लेवल पहले में जहां ज्यादा काम की जरूरत थी उसमें कोई राज्य नहीं है । level-2 से काम शुरू किया गया जिसमें level-2 में केरल, पंजाब ,चंडीगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात ,राजस्थान और आंध्र प्रदेश हैं। लेवल 3 में अंडमान निकोबार, पांडिचेरी, दादरा नगर हवेली, दमन दीव, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,कर्नाटक, बंगाल ,लक्षदीप, दिल्ली ,ओडिशा है। लेवल 4 में छत्तीसगढ़ ,जम्मू कश्मीर , झारखंड, लद्दाख और त्रिपुरा को रखा गया है । लेवल 5 में बिहार ,गोवा ,मध्य प्रदेश ,मिजोरम, सिक्किम ब तेलंगाना है ।मणिपुर ,मेघालय, नागालैंड, उत्तराखंड है जो लेबल सात हैं।आठ में अरुणाचल प्रदेश को रखा गया है।