उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से हम चार घाम की यात्रा को सफल बनाने के लिये सारे प्रयास करते है उसी तरह से इस बार कांवर यात्रा को भी सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा हे । लक्ष्मणझूला बंद होने के कारण जो दिक्कत नीलकंठ जाने में कांवरिया वालों को आ रही है उसका हल भी तैयार कर लिया गया है। वह अब थोडा लंबा सही लेकिन सहज हो रहा है। कुछ और प्लान है जो बनाये गये है । जिसे अखबारों के जरिये बता दिया गया है और कुछ नयी पहल की गयी है जिससे इस काम में मद्द मिलेगी और सकुषल यात्रा का लाभ मिलेगा । हर तरह से दिक्कतों से निपटने के लिये हमारी पुलिस तैयार है।
कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई। हरिद्वार में पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। दिन भर आला पुलिस अफसर भी लेफ्ट राइट करते दिखाई दिए। एसएसपी ने अधीनस्थों से काम में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। मेला ड्यूटी में पहुंचे पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए थे। मेला क्षेत्र में हर ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई। हालांकि कम भीड़ के कारण अभी कांवड़ पटरी गुलजार नहीं हुई है। पुलिस की दिक्कत भी अभी शुरू नहीं हुई है।तैनाती स्थल पर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे, वहीं वे पूरे क्षेत्र की भौगोलिक परिवेश की जानकारी लेने में भी जुटे रहे। गुरु पूर्णिमा के चलते शहर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी, लेकिन कांवड़ियों की संख्या कम ही थी। हरकी पैड़ी समेत पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां-जहां कमी दिखाई दी, उसे तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश भी दिए गए।
कांवड़ मेले में रोडवेज बसों का संचालन अस्थायी बस अड्डों से किया जाएगा। 25 से 20 अगस्त तक ऋषिकुल, हरिराम आर्य इंटर कालेज मैदान कनखल, मोतीचूर और चंडीघाट पुल के नीचे गौरी शंकर द्वीप अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं। संबंधित रूटों की बसें यहीं से चलेंगी और यहीं आएंगी। इसबार हरकी पैड़ी से जल लेकर पैदल कांवड़िए रोडी बेलवाला प्रशासनिक मार्ग, अलकनंदा तिराहा, केशव आश्रम, रैंप से होते हुए नया बैराज पुल शंकराचार्य चैक से कांवड़ नहर पटरी पर पहुंचेंगे। हरकी पैड़ी से शहर के अंदर जो कांवड़िए पहुंचेंगे, उन्हें रोडीबेल वाला मैदान, रैंप, गुजरावाला चैक, तुलसी चैक से सीधे नहर पटरी पर भेजा जाएगा।
जिन रूटों केा बदला गया है उसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले रोडवेज की बसें मंगलौर, लंढौरा, लक्सर, फेरुपुर, देशरक्षक तिराहा, कनखल थाने, बंगाली मोड़ से होते हुए सीधे हरिराम आर्य इंटर कालेज मैदान पार्किंग में पहुंचेगी। इन बसों का वापसी का रूट शंकराचार्य चैक, मुख्य हाईवे, ऋषिकुल तिराहा, सिंहद्वार, बहादराबाद, रुड़की होते हुए होगा।वेस्ट यूपी से देहरादून जाने वाली रोडवेज बस रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर, देवबंद, छुटमलपुर से होते हुए जाएगी। हरियाणा, हिमाचल, सहारनपुर से आ रही बसों को छुटमलपुर, देहरादून, रायवाला, भूपतवाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। इनकी वापसी वापसी भीमगोड़ा बैराज से वॉया चीला मार्ग होते हुए होगी।गढ़वाल, ऋषिकेश, देहरादून से से आ रही बस नेपाली फार्म, रायवाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग तक पहुंचेगी। वापसी का मार्ग चीला ही रहेगा। देहरादून से नजीबाबाद नैनीताल जाने वाली बस रायवाला, मोतीचूर, चंडी चैक श्यामपुर होते हुए जाएगी। नजीबाबाद और नैनीताल से देहरादून जाने वाली बसें नजीबाबाद से श्यामपुर चंडी चैक, नीलधारा से चीला मार्ग से ऋषिकेश व देहरादून पहुंचेगी।
भारी वाहन के लिए भी प्लान बनाया गया है। 25 जुलाई से मेला खत्म होने तक भारी वाहन दिन के समय हाईवे पर नहीं चलेंगे।भारी वाहन रात के 11 बजे से सुबह के चार बजे तक तक ही हाईवे पर चल सकेंगे। भारी वाहन दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद, मंडावली, चिडियापुर होते हुए कांगड़ी पार्किंग में पार्क होंगे। इन्हें रात को निकाला जाएगा।वापसी भी इसी मार्ग से होगी। नैनीताल से हरिद्वार देहरादून जाने वाले भारी वाहन भी यहीं पार्क होंगे। हरियाणा सहारनपुर से आ रहे भारी वाहन छुटमलपुर से देहरादून होते हुए लालतप्पड़ में पार्क होंगे। वे भी रात 11 बजे से चार बजे तक के ही बीच हरिद्वार में आ सकेंगे।देहरादून से नैनीताल व नजीबाबाद जा रहे वाहन भी लालतप्पड़ में पार्क होगे। हरिद्वार से दिल्ली, मेरठ सहारनपुर नजीबाबाद जाने वाले भारी वाहन समस्त भारी वाहन रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक मध्य ही अपने गंतव्य स्थल जा सकेंगे। दूसरे चरण में भारी माल वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम को जाने वाले वाहन हरिद्वार जिले में प्रवेश नहीं करेंगे। पुलिस ने दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ प्लान बनाया हुआ है। हरियाणा पंजाब, हिमाचल से गंगोत्री यमुनोत्री जाने वाले यात्री वाहनों को हिमाचल पुलिस पांवटा साहिब, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री यमुनोत्री भेज देगी।केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री वाहन पांवटा साहिब, विकासनगर देहरादून, ऋषिकेश, देवप्रयाग भेज जाएंगे। राजस्थान हरियाणा, दिल्ली, यूपी से गंगोत्री यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों वाहनों को मुजफ्फरनगर से देवबंद, गागलहेड़ी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होकर भेजा जाएगा। जबकि केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को बिजनौर, कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर से जा सकेंगे।
कांवड़ मेले के लिए पुलिस ने हल्के वाहनों के लिए भी प्लान तैयार किया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, देहरादून और ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार आने वाले छोटे वाहन 23 जुलाई तक मुख्य हाईवे पर ही दौड़ेंगे। चालक अपनी अपनी सुविधानुसार निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। ऐसे वाहन जिन्हें सीधे हरिद्वार आने के बजाय नीलकंठ जाना है वे दिल्ली से मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा, देवबंद, गागालेहडी और छुटमलपुर होते हुए देहरादून पहुंचेंगे। सहारनपुर और हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों को भी अगर ऋषिकेश जाना होगा तो वे भी गागलहेड़ी से छुटमलपुर होते हुए देहरादून होकर जाएंगे।
फिल हाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है।24 को अंतिम निर्णय आयेगा।मुख्यमंत्री धामी की मानें तो वह पहले ही कह रहे हैं कि उत्तराखंड को महामारी का गढ़ नहीं बनाना है।