यूपी में योगी सरकार का जलवा


योगी आदित्यनाथ जब मुख्यमंत्री बने थे तो कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि एक बाबा प्रदेश की बागडोर कैसे संभालेगा लेकिन जिस तरह से उन्होंने संभाला वह बेजोड़ है। उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती लोगों को लगता था कि यह बाबा कुछ नहीं कर पाएगा लेकिन जिस तरह से उसने प्रदेश में राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना,  महिलाओं बुजुर्गों को संबल प्रदान किया है।वह अपने आप में अतुलनीय है।

 प्रदेश  में इसके अलावा प्रति व्यक्ति आय भी उसने दूगनी कर दी है। वित्तीय वर्ष 2021 के अंत तक राज्य का सकल घरेलू उत्पाद प्रदेष में 21 लाख 73 हजार 390 करोड़ के करीब पहुंच जाने का अनुमान बजट में किया गया है ।राज्य की आबादी 24 करोड़ मानी जाए तो जीडीपी की दर प्रति व्यक्ति आय करीब ₹90500 हो जाएगी। 5 वर्ष पूर्व  2017 में राज्य में प्रति व्यक्ति आय ₹50942 थी । जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने में भी प्रदेष आगे रहा । प्रधानमंत्री उजाला योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के गरीब परिवारों को कुल 14725836 862 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए जबकि दूसरे चरण में 2000000 से अधिक रसोई गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं इसी तरह प्रदेश में  कालखंड में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया ।सामूहिक विवाह योजना के तहत 600000 लडकियों का विवाह संभव हुआ। पीएम श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹3000 का प्रावधान किया गया।  20353 लोगों को इस योजना में शामिल किया गया इस योजना के तहत कर्मकार, फेरी लगाने वाला, धोबी, दर्जी, ई-रिक्शा चालक, चाय का ठेला लगाने वाला, रसोईया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सेवक, मनरेगा मजदूर ,पीआरडी जवान, आशा वर्कर संहिता में काम करने वाले महिला व पुरुष हैं जिनकी उम्र 18 से 40 के बीच है जिसकी मासिक आय कम हो।


आकस्मिक मौत पर ₹30000 तत्काल सरकार देती है इस योजना के तहत परिवार का मुखिया या कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु उसके परिवार के भरण-पोषण के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना चलाई जाती है। योजना के अंतर्गत परिवार के मुखिया को मौत के बाद मृतक के परिवार को ₹30000 की आर्थिक सहायता दी जाती है । व्यक्ति की मौत के बाद आर्थिक स्थिति खराब होने के कारणों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई इस योजना में परिवार को अचानक और पहुंचाती योजना के लिए ₹50 हजार और ग्रामीण इलाके में 46 हजार से ज्यादा आय नहीं होनी चाहिए। योगी सरकार की राजनीतिक परिस्थितियों को देखा जाए तो सरकार ने पिछले 5 सालों में काम किया है बेजोड़ है । किसी भी मुद्दे पर चाहे वह मुस्लिमों का मुद्दा चाहे , वह चाहे वो 370 और उसके बाद का सभी मुद्दों पर योगी सरकार सफल रही है जिस तरह से उसने दबाव बनाया है उस तरह से लगता है कि अगर योगी सरकार एक बार और आती है तो प्रदेश की स्थिति काफी कुछ सुधर जाएगी।


योगी सरकार ने अपराधियों भू माफियाओं पर जिस तरह से दबाव बनाया है वह भी अपने आप में एक महान कार्य है। प्रदेश के बड़े बड़े माफिया अपराधी योगी के नाम से कांपते कुछ नहीं तो अन्य प्रदेशों में शरण ले रखी है और अपने प्रदेश में आने पर वो डरते हैं कि कहीं उनके साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए ऐसे लोग जिन से आम जनजीवन प्रभावित था ,लोग प्रभावित थे, जबरदस्ती मकान हड़प लेना , किसी की हत्या कर देना किसी के साथ लूटपाट कर देना, उनके रोजमर्रा के कामों में शुमार था। वह लोग अपराध छोड़ने की बात करते हैं इस प्रदेश में नहीं आने की बात करते हैं और जो है वह जेलों के अंदर है ताकि सुरक्षित रहें जिन्हें सरकार ने भेजा है वह तो अलग जिन्हें सरकार ने नहीं भेजा है वह भी किसी ने किसी मामले में जेल में जाना चाहते हैं उनका कहना है कि योगी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है जिस तरह से वह अब तक चलते आए हैं उस तरह आगे नहीं चल पा रहे हैं इसलिए उनका जेल के अंदर रहना ही उचित है ।


कुछ दिनों पहले ब्राह्मण विरोध की बात आई थी योगी सरकार को ब्राह्मण विरोधी साबित करने की कोशिश की गई लेकिन ब्राह्मणों ने इस मामले को जिस तरह से निपटाया वह भी अपने आप में अनोखा ही था ।कुछ ब्राह्मण माफिया अपराधी थे और अपने आप को ब्राह्मण नेता मानते थे और यह कहते थे कि योगी सरकार ब्राह्मणों का विरोध कर रही है अपराध का विरोध करना ब्राह्मणों का विरोध करना नहीं होता ।इस बात को योगी सरकार ने समझाएं अभी स्थिति यह है कि जो ब्राह्मण माफिया थे वह जेलों में हैं और अपनी स्वेच्छा से हैं सरकार उन्हें परेशान नहीं करें लेकिन उन्हें दुख इस बात का है आगे धन उपार्जन नहीं कर पा रहे हैं फिलहाल योगी सरकार का कार्यकाल अब तक की सरकारों के कार्यकाल से बहुत ही बेहतर रहा है कल्याण सिंह सरकार से तुलना करें तो कल्याण सिंह सरकार में बाबरी मस्जिद विध्वंस के अलावा कोई भी अपवाद नहीं था लेकिन योगी सरकार अभी तक किसी भी अपवाद में नहीं है जबकि कई मंदिरों की हालत ही सुधर चुकी हैं और हिंदू इस समय उत्तर प्रदेश में जा रहा है।

Leave a Reply