भारत आत्मनिर्भरता की ओर

पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिशें हो रही है। समय बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों को जो गुलामी के व गुलाम बनाने के आदी हो चुके है उनकेा यह परिवर्तन रास नही आ रहा है।वह अभी भी स्वकेन्द्रीय व्यवस्था पर निर्भर है उनकेा लगता है कि देश उन्ही का है और सभी लाभ उनकेा ही मिलना चाहिये। मुझे नही लगता कि यह व्यवस्था है इस पर विचार की जरूरत है और आने वाला समय एैसे लोगों को जबाब जरूर देगा जिनके सोच में इस तरह का केाई सवाल है। मुझे तो याद है….पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है,गैस का दाम बढ़ रहा है,रेलवे का किराया बढ रहा है ये मुझे दिख रहा….लेकिन मैं इतना अंधा नहीं हूं कि मुझे ये नही दिख रहा कि भीषण करोना काल लगभग छः महीने में पेट्रोलियम कंपनियों के पंपो पर ताले लगे थे लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों , कर्मचारियों के वेतन व संयंत्रों के रखरखाव में सरकार ने कोई कोताही नहीं थी।

          मुझे याद है कि देश की आर्थिक गतिविधियां ठप्प थी लेकिन सब्सिडी के साथ भरपूर गैस , बीपीएल एवं उज्जवला श्रेणी उपभोक्ताओं को मुफ्त गैस के छः सिलिंडर इसी सरकार ने दिया।लगभग दस महीने समस्त यात्री ट्रेने यार्ड में खड़ी थी लेकिन सभी कर्मचारियों को समय वेतन एवम ट्रेनों का मेन्टेन्स एवम रेलवे की पूरे देश में चल रही परियोजनाओं पर तेजी से चलता काम पर अनवरत चलता रहा है। मुझे याद है कि देश के सभी सरकारी कर्मचारियों, पुलिस बल व सैनिकों को ससमय वेतन मिलता रहा है।

मुझे याद है कि करोड़ों बीपीएल परिवारों में हर महीने नगद राशि , गेहूं,चावल,दाल आती रही है। मुझे याद है कि अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए 2020-2021के रंक्षा बजट में 60%की वृद्धि की व 2021-2022के रंक्षा बजट में भी वृद्धि व रक्षा सम्बन्धी समस्त जरूरतों को ससमय पूरा किया जिसके बदौलत दुनिया कि दूसरी महाशक्ति चीन से हम पंजा लड़ा कर पीछे धकेल सके।इतने के बाद अपनी एक से ज्यादा वैक्सीन बनवा कर अपने देश में निशुल्क वैक्सिनेशन में पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर खड़ा किया साथ ही अपने मित्र राष्ट्रों को भी निशुल्क वैक्सीन दिया। 

किसी गुलाम चम्मचे ने कहा कि 100 रुपये में पेट्रोल पहली बार देखा है,तभी मैंने कहा कि चीन को वापस भागते भी तुमने पहली बार देखा होगा!पाकिस्तान को घुसकर मारते भी पहली बार देखा होगा!धारा 370 & 35(A) हटते हुए पहली बार देखा होगा!CAA  लागु होते हुए पहली बार देखा होगा!कश्मीर में आतंकियों का सफाया होते हुए पहली बार देखा होगा!बिना आतंकवादी घटना के भारत में पहली बार 6 साल बिताए होंगे!दुनियां को वैक्सिन माँगते भी पहली बार देखा होगा! 

आधुनिक रेलवे, हाइवे, और स्वच्छ भारत भी पहली बार देखा होगा ! गरीबों के खाते में पैसा, फ़्री राशन, और फ़्री सिलेंडर भी पहली बार देखा होगा! आयुष्मान भारत योजना द्वारा 50करोड़ गरीबों को प्रतिवर्ष 5लाख रुपये  प्रति व्यक्ति मुफ्त इलाज का लाभ लेते भी पहली बार देखा होगा , किसानों के खाते में सीधा 6000 रु भी पहली बार देखा होगा!भारतीय अर्थव्यवस्था को टॉप 5 में भी पहली बार देखा होगा! दुनियां में भारत का रुतबा भी पहली बार देखा होगा ! पाकिस्तान को भिखारी बनते हुए भी पहली बार देख रहे होंगे!जल्द ही नया और आत्मनिर्भर भारत भी देखोगे!

Leave a Reply